रांची, दिसम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को खूंटी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जयंती समारोह पूरे श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड आए थे और चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो अलग राज्य का तोहफा दिया जाएगा। जनता ने उनके वादे पर विश्वास जताया और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जनता के विश्वास को सम्मान...