रांची, सितम्बर 11 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी ब्लॉक के शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विद्यालयवार मध्यान भोजन, एसएमएस एवं मेनू के अनुसार संचालन, यू-डाइस अध्यतन, ईपी जीपी एफएलएन, रीडिंग कैंपेन, जीरो ड्रॉप आउट सर्टिफिकेट, शिक्षक-छात्र उपस्थिति, इको क्लब, प्रयास कार्यक्रम, ई-सेवा पुस्तिका, पोशाक, जूता-मोजा वितरण,एमएचएम लैब, खेलो झारखंड, साइकिल वितरण, अभिभावक बैठक, इंस्पायर्ड अवार्ड, सीडब्ल्यूसीएसएन, जर्जर भवन, मेरा विद्यालय निपुण-मैं भी निपुण, ईभीभी नामांकन, रेल एंट्री, छात्रवृत्ति, किचन गार्डेन, सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति, पलाश बहुभाषी शिक्षा, बेसिक व संकुल स्तरीय कार्यशाला आदि विषयों की समीक्षा की गई। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार...