रांची, नवम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की गंभीर कमी से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। राज्य सरकार द्वारा "खून के बदले खून" यानी रिप्लेसमेंट डोनेशन प्रणाली समाप्त किए जाने के बाद ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति अचानक घट गई है। फिलहाल ब्लड बैंक में किसी भी रक्त समूह का खून उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण गुरुवार को रक्त की आवश्यकता लेकर पहुंचे लगभग 15 लोग खाली हाथ लौट गए। स्थिति इतनी गंभीर है कि कई मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े हैं। वहीं गंभीर अवस्था वाले मरीजों के सामने जान का संकट मंडरा रहा है। मजबूरी में कुछ लोग रांची तक रक्त की तलाश में रवाना हुए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन लगातार रक्तकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खून उपलब्ध न होने से उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। रिप्लेसमेंट बंद होने से आपूर्ति रु...