रांची, जून 20 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा मुख्य सड़क पर स्थित बनई नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का ढह जाना क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। इस पुल के ध्वस्त हो जाने से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि उड़ीसा, पूना, कोलकाता और जमशेदपुर जैसे बाहरी शहरों से आने वाले भारी मालवाहक व निजी वाहनों को भी भारी कठिनाई हो रही है। सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों को अब कुंजला रोड होते हुए जुरदाग और फिर बिचना की ओर डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है। इधर, पुल के टूटने के कारणों की जांच के लिए पथ निर्माण विभाग की एक टीम शुक्रवार को मुख्य अभियंता (यातायात) मनोहर कुमार के नेतृत्व में खूंटी पहुंची। उन्होंने पेलोल स्थित छतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर सभी निर्माण से जुड़े तथ्यों और तकनीकी पहलुओं की बारीकी से जांच...