रांची, फरवरी 16 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर 347 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल नष्ट की गई। रविवार को अड़की थाना के ग्राम रोकाब कोवा, जोजोहातू, गुरबेड़ा, अड़ाहातू, सासंगबेड़ा, तुतुयू, बारूहातू, लेबेद, मुर्गीडीह, तुबील में 161 एकड़, मुरहू थाना के ग्राम सिरका, कोटा, तपिगसेरा में 72 एकड़, सोयको थाना क्षेत्र के 49 एकड़, मारंगहादा थाना के ग्राम दुलमी गड़ामड़ा में 65 एकड़ पोस्ते की फसल नष्ट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...