रांची, सितम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए खूंटी पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में खूंटी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने उत्पाद विभाग के सहयोग से ग्राम भंडरा और जिलिंगा में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में लगभग 60 लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट की गई, वहीं 700 किलोग्राम जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। खूंटी पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध देशी शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व में सामाजिक सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। अवैध शराब कारोबारियों पर की गई यह कार्रवाई उसी दिशा में उठाया गया सख्त कदम है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे त्योहार का माहौल और अधिक सुरक...