रांची, जनवरी 9 -- खूंटी, संवाददाता। भारतीय युवा कांग्रेस की खूंटी इकाई द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस में झारखंड प्रदेश प्रभारी नवनीत कौर लेहल एवं प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव के आगमन पर भव्य स्वागत समारोह सह बैठक आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष सुमित पाठक व शारोन सुरीन के नेतृत्व में नेताओं का स्वागत किया गया। इसके बाद जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संगठन विस्तार और युवाओं की भागीदारी पर चर्चा हुई। प्रदेश नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में 50 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...