रांची, जुलाई 6 -- खूंटी, संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को खूंटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसडीओ अरविंद कुमार ओझा ने की। इस दौरान सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारियों से त्योहार की रूपरेखा की जानकारी ली गई एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी एसडीओ ने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने एवं आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की बात कही। साथ ही कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एसडीपीओ वरुण रजक ने निर्देश दिया कि जुलूस में ताजिया, झंडा व डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो और समय से जुलूस प्रारंभ व समाप्त किया जाए। उन्होंने हुड़दंग से बचने और शां...