रांची, नवम्बर 7 -- खूंटी, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खूंटी में शुक्रवार को प्राचार्य अभय कुमार शील के निर्देशन में पॉक्सो एक्ट पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित कानूनों और प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे विद्यालय स्तर पर बच्चों की सुरक्षा के प्रति अधिक सजग भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम की शुरुआत डायट के संकाय सदस्य नरेश कुमार महतो ने की। इस दौरान वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। कार्यशाला का संचालन सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव कुमार व अमिता कुमारी और राजकीय मध्य विद्यालय कर्रा के सहायक शिक्षक जितेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से किया। सत्र में वक्ताओ...