रांची, अगस्त 1 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड उत्पाद नियमावली 2025 के तहत खूंटी जिले में 21 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी। इनमें 2 देशी शराब और 19 कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती शामिल है। इस प्रक्रिया को लेकर विभागीय स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है। जिला उत्पाद अधीक्षक मीनाक्षी प्रसाद ने बताया कि इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिए उत्पाद कार्यालय में हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है। कोई भी व्यक्ति बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर यदि किसी तरह की कठिनाई महसूस करता है या जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो कार्यदिवस में जिला उत्पाद कार्यालय पहुंचकर हेल्प डेस्क से मदद ले सकता है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से बंदोबस्ती से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...