रांची, अगस्त 2 -- खूंटी, संवाददाता। इस वर्ष खूंटी जिले में मानसून ने पिछली कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जुलाई महीने में जहां सामान्यत: 334 मिलीमीटर वर्षा होती है, वहीं इस बार जिले में 486 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले के मुरहू और कर्रा प्रखंड के वर्षा मापक यंत्र खराब होने के कारण यह आंकड़ा और अधिक हो सकता था। लगातार हो रही इस अत्यधिक बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसानों की उम्मीदें टूटीं, खेतों में बह गए बीज: खूंटी जिले में प्रतिवर्ष करीब 65 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है। लेकिन इस वर्ष 31 जुलाई तक मात्र 17821 हेक्टेयर क्षेत्र में ही धान की रोपनी हो सकी है, जो लक्ष्य का केवल 27.42 प्रतिशत है। मक्का की बुआई 75.92 प्रतिशत, तिलहन की 51.62 प्रतिशत और मोटे अनाज की बुआई 35.59 प्रतिशत तक ही हो पाई है। दलहन की स्थि...