रांची, अप्रैल 27 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में आग से सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। फायर सेफ्टी के नाम पर केवल दीवारों पर फायर एक्सटिंग्विशर टांग कर खानापूर्ति की जा रही है। न तो अस्पतालों में फायर अलार्म सिस्टम मौजूद है और न ही नियमित फायर ऑडिट कराया जाता है। अधिकांश फायर एक्सटिंग्विशर या तो एक्सपायर हो चुके हैं या फिर उनकी जांच नहीं कराई जाती, जिससे आपातकालीन स्थिति में इनकी कार्यक्षमता पर संदेह बना रहता है। फायर सेफ्टी वीक के दौरान भी नहीं हुआ कोई कार्यक्रम: राज्य सरकार के निर्देश पर 21 से 26 अप्रैल तक फायर सेफ्टी वीक मनाया गया, लेकिन खूंटी के सदर अस्पताल सहित किसी भी अस्पताल में इस अवधि में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया, जबकि संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र भी भेजा गया था। सरक...