रांची, जुलाई 6 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) की वार्षिक आमसभा रविवार को खूंटी स्थित रॉयल सिंह पैलेस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा, वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत करना, आगामी सत्र की योजना बनाना तथा जिले में क्रिकेट के समग्र विकास को लेकर चर्चा करना था। बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की आय-व्यय विवरणी को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि खूंटी में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच और प्रशिक्षण देने की। संघ इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहा है। खेल के ल...