रांची, अगस्त 5 -- खूंटी, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर खूंटी चैंबर कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मंगलवार शाम शहर के भगत सिंह चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को महान जननायक बताते हुए उनके निधन को झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में चैंबर सचिव मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप साहू, सह सचिव परमानंद कश्यप कार्यकारी सदस्य दीपक सिंह, विश्वजीत देवघरिया, संतोष साहू, जितेंद्र कश्यप, संजीव चौरसिया, अमितेश भगत, सुनील साहू, रविंद्र कुमार, छोटू भगत, रवि चौधरी, राजकुमार गुप्ता, गिरीश जायसवाल, पूर्णेन्दु कुमार, अशोक ...