चक्रधरपुर, मई 13 -- बंदगांव। खूंटी-चाईबासा जिला के सीमा के पास स्थित कोचांग और बंदगांव इलाके के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव बनकमा गांव के पास सड़क किनारे मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर उन्हें इस जघन्य हत्या की सूचना मिली थी।इलाके के नक्सल प्रभावित और दुर्गम होने के कारण पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को थाने लाया गया।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को पहले बांधकर लाया गया, फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काटा गया। इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी ...