रांची, अगस्त 6 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड निर्माण और सामाजिक न्याय के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने व शोक व्यक्त करने वालो का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। उसी कड़ी में बुधवार को शहर के प्रतिष्ठित खूंटी क्लब में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बड़ी संख्या में सदस्यों ने दिशोम गुरू के तस्वीर में पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष रंजीत प्रसाद की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कहा गया झारखंड अलग राज्य के निर्माण में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नही जा सकता। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि शिबू सोरेन केवल राजनेता नहीं थे। वे झारखंड आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने आदिवासी समाज, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनका जीवन आन...