रांची, नवम्बर 23 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी क्लब और सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खूंटी क्लब परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आनंद किशोर उरांव की देखरेख में चार युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। क्लब अध्यक्ष रंजीत प्रसाद और सचिव गणपत कुमार भगत के नेतृत्व में आयोजित शिविर में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। सचिव ने रक्तदान को सर्वोच्च सेवा बताया, वहीं डॉ उरांव ने नियमित रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी। शिविर को सफल बनाने में ओमप्रकाश मिश्रा, कृष्णचंद्र मिश्रा, किशोर साहू सहित कई सदस्यों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...