रांची, जून 4 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी क्लब के लोकप्रिय और सक्रिय सदस्य रहे 52 वर्षीय बजरंग साहू का हाल ही में निधन हो गया। बुधवार को उनकी स्मृति में क्लब परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने की और संचालन पूर्व सचिव प्रदीप कुमार भगत ने किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत बजरंग साहू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। क्लब के सचिव गणपत कुमार भगत ने कहा कि बजरंग साहू भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी हंसमुख और मिलनसार प्रवृत्ति उन्हें सदैव यादगार बनाए रखेगी। पूर्व सचिव प्रदीप कुमार भगत ने बताया कि वे क्लब के हर आ...