सराईकेला, नवम्बर 18 -- खरसावां, संवाददाता झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19वीं सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को दूसरे सेमी फ़ाइनल में सरायकेला-खरसावां डीएसए की टीम ने खूंटी की टीम को 1- 0 से पराजित कर ग्रुप ए के फाइनल में प्रवेश किया। मंगलबार को इसी मैदान में 2 बजे सरायकेला-खरसावां डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम का मुकाबला चाईबासा सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम से होगा। सरायकेला-खरसावां डीएसए के सौजन्य से अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 65वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी सोमचांद हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक जारी रही। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन डीएसए एवं खूंटी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मिलकर किया। मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू,...