रांची, जुलाई 30 -- खूंटी, संवाददाता। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी जिले को महत्वपूर्ण सफलता मिलने जा रही है। जिले को कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे तीन मानकों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 2 अगस्त 2025 को कचहरी मैदान, खूंटी में आकांक्षा हाट और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आलोक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अगस्त से 4 अगस्त तक चलेगा, जिसमें जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए...