रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के 20 बालू घाटों की ई-नीलामी गुरुवार को पूरी कर ली गई। इस नीलामी से सरकार को कुल 101 करोड़ 28 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति होगी। तीन अलग-अलग कंपनियों ने विभिन्न समूहों के घाट अपने नाम किए। ग्रुप ए में शामिल बरकुली, उलिहातू, निचितपुर, पांडू, कोईनारा और जाराकेल घाटों को 32 करोड़ 7 लाख 13 हजार रुपए में एस बॉल्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल किया। ग्रुप बी के तहत बुधीरोमा, मैपा, रामजय, दियांकेल, चुरगी, सोदे और कुदरी घाटों को 30 करोड़ 74 लाख 88 हजार 731 रुपए में सामर्थ्य एड प्रोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किया गया। वहीं ग्रुप सी के सरगिया, गौरबेडा, गोबिंदपुर, दियांकेल कसमार, मनहातु कसमार और बनाई कोचा घाटों को 38 करोड़ 40 लाख 554 रुपए में एरो साल्ट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नाम किया। ...