रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। 2015 बैच की आईएएस अधिकारी आर रॉनिटा ने मंगलवार को खूंटी जिले के 14वें उपायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यह होगी कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंचायत और ग्राम स्तर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। साथ ही जिले में चल रही विकास योजनाओं को रफ्तार देकर उनके सफल क्रियान्वयन की दिशा में कार्य किया जाएगा। बुके भेंट कर किया गया स्वागत: पदभार ग्रहण के मौके पर निवर्तमान उपायुक्त लोकेश मिश्र...