रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर रविवार सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच, खूंटी नगर शाखा के सचिव मुकुल पीपुरिया ने विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक-से-अधिक संख्या में शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान करने की अपील भी की। सचिव मुकुल पीपुरिया ने नगरवासियों से वे स्वयं रक्तदान करें और अपने परिजनों व मित्रों को भी इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...