रांची, अगस्त 26 -- खूंटी प्रतिनिधि। सोयको थाना क्षेत्र के मारंगहादा मोड़ के पास सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 242 किलोग्राम डोडा लदी मारुति वैन जब्त कर ली। एनसीबी द्वारा जब्त डोडा की अनुमोदित कीमत 36.30 लाख रुपये है। इस संबंध में सोयको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर छोटे वाहन से डोडा सायको थाना क्षेत्र से बाहर ले जाने की फिराक में हैं। इसके बाद एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान मारुति वैन से कुल 12 प्लास्टिक बोरा रखा डोडा जब्त किया गया। मौके से मारुति वैन का चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...