रांची, अप्रैल 30 -- खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के छोटा लांदूप के पास एक चट्टान से पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। उसके सिर के पिछले हिस्से, चेहरे और ललाट में गहरी चोट लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शीतगृह में रख दिया है। इससे पहले शव देखने के बाद बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। इसके लिए आसपास के सभी थाना को जानकारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...