रांची, अप्रैल 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के भूत गांव में बैशाख पंचमी के अवसर पर इस वर्ष भी पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार गुरुवार रात 8 बजे से प्रसिद्ध छऊ नृत्य का मंचन किया जाएगा, जिसमें कलाकार रंग-बिरंगे वेशभूषा में पारंपरिक धुनों पर प्रस्तुति देंगे। यह नृत्य हर वर्ष दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होता है। 2 मई को आयोजित होने वाला ऐतिहासिक भोगता झूलन कार्यक्रम इस मेले का मुख्य आकर्षण होगा। यह अद्भुत परंपरा साहस, भक्ति और विश्वास का संगम मानी जाती है। इस आयोजन में भोगताओं को लोहे के अंकुश से उनकी पीठ की चमड़ी के सहारे करीब 60 फीट ऊंचे खंभों पर झुलाया जाता है। यह दृश्य देखने हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं और कार्यक्रम को देखने के लिए झारखंड ही नहीं, बल्कि बंगाल, उड़ीसा और ...