रांची, मई 15 -- खूंटी, संवाददाता। केंद्रीय युवा सरना संगोम समिति खूंटी के तत्वावधान में गुरुवार को खूंटी प्रखंड के डाडीगुटु पंचायत ग्राम बोंगामद में पांच दिवसीय मुंडारी नृत्य प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने फीता काटकर कर किया। मौके पर जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार विकास के साथ-साथ झारखंड की संस्कृति को बचाने को लेकर गंभीर है। उसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक सहायता अनुदान योजना का लाभ हम सभी को लेना चाहिए। इससे हमारा रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्...