रांची, नवम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव में बुधवार की देर रात उस समय दहशत फैल गई, जब सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार जोगी के घर पर अज्ञात लोगों ने दो राउंड फायरिंग की। गुरुवार की सुबह पीड़ित अमित जोगी ने खूंटी थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार, सब इंस्पेक्टर सीताराम डांगी, आदित्य कुमार और खूंटी थाना सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के इलाके का सघन मुआयना किया। पीड़ित अमित कुमार जोगी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब 1:10 बजे जब वह अपने घर में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर दो राउंड फायरिंग की। गोली चलने की आवाज से वे और उनका परिवार डर गए, लेकिन भयवश रात में किसी को...