रांची, अप्रैल 20 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा गांव के पास चांडीडीह गांव के जंगल से शनिवार को एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक 34 वर्षीय आनंद कुमार का शव बरामद हुआ। मृतक खूंटी शहर के लोबिन बागान का निवासी था। वह शुक्रवार दोपहर से लापते थे। परिजनों की सूचना पर शनिवार को खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में खोजबीन के दौरान जंगल से शव बरामद हुआ। आशंका है कि अज्ञात अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। आनंद का मोबाइल ऑन था, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। इसके बाद शुक्रवार देर शाम परिजनों की शिकायत पर खूंटी व मुरहू की पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में खोजबीन शुरू की। शनिवार को पुलिस ने ड्रोन से इलाके की तलाशी ली, जिसके बाद चांडीडीह के जंगल से शव बरामद किया गया। शव के पास ही बाइक-मोबाइल भी मिला। एफएसएल...