रांची, अक्टूबर 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला प्रशासन द्वारा अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाने और लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए 3 से 17 अक्तूबर 2025 तक जिलेभर में प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों में पंचायत और गांव स्तर पर जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और कानूनी नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है। अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के साथ बैठकें कर रहे हैं। बैठकों में बताया जा रहा है कि अवैध अफीम की खेती अपराध की श्रेणी में आती है और इससे परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। प्रशासन द्वारा ग्रामीण...