रांची, अक्टूबर 6 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड सरकार के एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र एवं दिल्ली की थर्ड बटालियन के सयुंक्त टीम द्वारा दिल्ली के शीतल छाया क्षेत्र में घरेलू कामकाज में लगी दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। दिल्ली से बरामद दोनों नाबालिग कर्रा प्रखंड की रहने वाली हैं। दोनों को एक मानव तस्कर द्वारा अच्छी नौकरी के बहाने दिल्ली में बेच दिया गया था। दोनों नाबालिग दिल्ली में घरेलू काम में लगी थीं। रेस्क्यू के बाद बरामद दोनों नाबालिग के सीडब्ल्यूसी खूंटी द्वारा सत्यापन के बाद खूंटी लाया गया एवं उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने बताया कि रेस्क्यू कर खूंटी लाने के बाद दोनों नाबालिग को आशा किरण संस्था में रखा गया। दोनों का सीडब्ल्यूसी में बयान दर्ज कराया गया। उनकी काउंसिलिंग की...