रांची, नवम्बर 12 -- कर्रा, प्रतिनिधि। टीसीआई तीरंदाजी अकादमी, गोविंदपुर रोड जम्हार की तीन छात्राएं 16वीं झारखंड स्टेट तीरंदाजी चैंपियनशिप में खूंटी जिला टीम की ओर से भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 14 से 17 नवम्बर तक जमशेदपुर के जेआरडी टाटा खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। टीसीआई तीरंदाजी अकादमी की छात्राएं शिवानी कुमारी, जीकरा प्रवीण और जेशिका केरकेट्टा खूंटी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के कोच बसंत साहू ने बताया कि सभी खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रही हैं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...