रांची, सितम्बर 20 -- रांची। विधानसभा थाना की पुलिस ने खूंटी निवासी गांजा तस्कर विकास हाडी को तीन किलो गांजा के पकड़ लिया। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने शनिवार को बताया कि आनीटोली राजू चाय दुकान के पास गांजा की खरीद बिक्री सूचना मिली। टीम ने दुकान के पास छापेमारी की तो कुछ लोग भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके पास से गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खूंटी से गांजा बिक्री करने के लिए आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...