रांची, अगस्त 31 -- खूंटी, मुरहू हिटी। खूंटी जिले में बैटरी चोर गिरोह ने एक बार फिर से सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार और रविवार की रात जिले के खूंटी एवं मुरहू थाना क्षेत्र में चोरों ने लगभग दर्जनभर वाहनों से बैटरी की चोरी कर ली। लगातार हो रही इन घटनाओं ने वाहन मालिकों और आम लोगों की नींद हराम कर दी है। पिपराटोली में जेसीबी और ट्रक से बैटरी चोरी: खूंटी थाना क्षेत्र के पिपराटोली में सड़क किनारे खड़े सतीश राम के दो जेसीबी और संतोष कश्यप के तीन एलपीटी ट्रक को चोरों ने निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक रात लगभग 12:15 बजे से 12:30 बजे के बीच घटनास्थल पर पहुंचे और महज कुछ ही मिनटों में बैटरी निकालकर फरार हो गए। सुबह घटना की जानकारी होने के बाद वाहन मालिकों ने खूंटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुरहू में पांच वाहनों स...