हरिद्वार, नवम्बर 7 -- सुमननगर क्षेत्र में खूंटा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर रानीपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के सात व्यक्तियों का शांतिभंग के आरोप में चालान किया है। सुमननगर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि रोड नंबर दो पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर देखा कि दोनों ओर के सात लोग एक-दूसरे पर झपट रहे थे। पुलिस ने एक पक्ष के परेवन्द्र पुत्र महेन्द्र, कार्तिक पुत्र विपिन, जतिन पुत्र हरि सिंह और निखिल पुत्र कल्लू निवासीगण सुमननगर रोड नंबर रानीपुर और दूसरे पक्ष के मनोज पुत्र रामेश्वर, विकास पुत्र रामशेवर और विवेक पुत्र राकेश निवासी मीरपुर रानीपुर का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...