प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 13 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पाही नरई गांव निवासी निशा देवी पत्नी राजू सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 12 दिसंबर को उसके जमीन में विपक्षी खूंटा लगा रहे थे। उसने मना किया तो आरोपी एकजुट होकर उसे गालियां देते हुए लाठी से पीटने लगे। उसे बचाने को उसकी बेटियां रुबी, रूपा दौड़ीं तो उनको भी मारापीटा। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता निशा की तहरीर पर पुलिस ने शिवशंकर सिंह, आशीष सिंह, अंकित सिंह, अंकुश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...