भभुआ, नवम्बर 19 -- धरचोली, तेंदुआ, कम्हारी, पढ़ौती, नीबी, सुखिया पोखर, देउरा, पड़री में अतिक्रमण बालू, गिट्टी, ईंट रखने, फुटपाथ पर ठेला, गुमटी और वाहन खड़ा करने से परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की अधिकतर ग्रामीण सड़कें अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं, जिससे वाहनों के परिचालन और आमजनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। कहीं सड़क किनारे खूंटा गाड़कर और नाद रख मवेशियों को बांधा जा रहा है, तो कहीं बालू, गिट्टी, ईंट रखने, फुटपाथ पर ठेला, गुमटी और वाहन खड़ा कर अतिक्रमण किया गया है। लेकिन, इस समस्या के समाधान के प्रति न अंचल प्रशासन संवेदनशील दिख रहा है और न जनप्रतिनिधि ही फिक्रमंद दिख रहे हैं। परेशानी आमजनों को झेलनी पड़ रही है। धरचोली के उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क और उसके किनारे अतिक्रमण किए जाने से वाहनों के परिचालन और राहगीरों क...