लखनऊ, नवम्बर 19 -- इटौंजा के केसरमऊ कला गांव में बुधवार को खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी डंडे और तलवारें चलीं। दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर तीन को गिरफ्तार करक लिया है। केसरमऊ कला निवासी विपुल कुमार के मुताबिक बुधवार सुबह उनकी मां छोट कन्ना घर के पास मवेशी बांधने के लिए खूंटा गाड़ रही थी। इस बीच पड़ोसी पप्पू, आकाश, लवकुश और उनके परिवारीजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर हमला बोल दिया। विपुल ने बताया कि वह बचाव में दौड़ा तो उस पर भी हमला बोल दिया। शोर सुनकर घरवाले दौड़े। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दूसरे पक्ष के लोग तलवार ले आए। हमला कर दिया। हमले में विपुल उनकी मां और रिंकू चोटिल हुए। वहीं, पप्पू पक्ष से शिवदेवी और उनेक परिवारीजन चोटिल हुए।...