नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी के बहराइच में एक खूंखार भेड़िए के खौफ का अंत हो गया है। वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली व गोड़हिया नम्बर एक में एक भेड़िया कांबिग टीम की गोली से गुरुवार भोर में ढेर हो गया। भेड़िया जीवित पकड़ने में असफल होने पर शूट आउट की कार्रवाई की गई। एक भेड़िया दो सप्ताह पूर्व मारा जा चुका है जबकि एक गोली लगने से घायल होने के बाद भी पकड़ में नहीं आ सका था। इस इलाके में भेड़िए के हमले में छह लोगों की मौत हो चुकी है। कैसरगंज थाने के मंझारा तौकली में वन महकमे की टीम की गोली से शिकार आदमखोर भेड़िए के शव को मुख्यालय स्थित रेंज कार्यालय लाया गया है।जहां पर परीक्षण के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। दरअसल मंझारा तौकली के घाघरा नदी के कछार इलाके में स्थित भृरगू पुरवा गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने इलाके में...