नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नक्सलियों के सिकुड़ते दायरे के बीच खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा एवं उसके कुछ साथी सुरक्षा बलों के लिए चुनौती रह गए हैं। हिडमा और उसके चुनिंदा साथियों की खोज के लिए कई विशेष टीमें अभियान में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अबूझमाड़ के जंगलों में या बस्तर इलाके में इसकी लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है। एजेंसियों को अंदेशा है कि हिडमा सीमावर्ती इलाकों में कहीं छिपा हो सकता है। सुरक्षा बलों के पास हिडमा की करीब दस साल पुरानी तस्वीर मौजूद है। गौरतलब है कि नक्सली संगठन का शीर्ष पोलित ब्यूरो लगभग खाली हो चुका है, जिसमें एक समय आठ से अधिक सदस्य थे। सेंट्रल कमेटी को मिलाकर ये संख्या 17 से भी ज्यादा थी। अब दोनों को मिलाकर आठ से कम बचे हैं। बचे हुए कमांडरों में भी सक्रियता एक दो की ही ह...