बरेली, दिसम्बर 8 -- खुसरो कॉलेज में बिना मान्यता डी फार्मा में एडमिशन लेने और फर्जी डिग्री बांटने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। एक छात्र ने अब फिर कोर्ट के आदेश पर थाना सीबीगंज में कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उसके बेटे, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह रिपोर्ट इज्जतनगर की साईधाम कॉलोनी निवासी छात्र अभिषेक गंगवार ने दर्ज कराई है। इसमें खुसरो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, सनईया रानी मेवाकुवर, सीबीगंज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उसके बेटे फिरोज अली जाफरी, प्रिंसिपल विश्वनाथ शर्मा और अन्य स्टाफ को आरोपी बनाया गया है। अभिषेक का कहना है कि यह कॉलेज विधिक रूप से डीफार्मा में एडमिशन के लिए अधिकृत नहीं है। फिर भी जानबूझकर वर्ष 2019-20 में उन्हें एडमिशन दिया गया। ड...