प्रयागराज, मार्च 1 -- औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग में संचालित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। शुआट्स के डॉ़ अनुराग रजनीकांत तायडे ने कीटों की पहचान और उसके प्रबंधन के बारे में विचार व्यक्त किए। इस मौके पर औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...