प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। अमरूद पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन जब इलाहाबादी अमरूद की बात होती है, तो लोगों के जेहन में इसकी खास अहमियत होती है। उद्यान विभाग की ओर से खुसरोबाग में पांच सौ वर्गमीटर में अमरूद की नर्सरी के लिए पॉली हाउस का निर्माण हो रहा है। यहां पर विशेष रूप से अमरूद की विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाएंगे। पौधे तैयार होने के बाद इन्हें अमरूद के बागों में रोपित किया जाएगा। पॉली हाउस में गुणवक्ता युक्त पौधों की खेप तैयार करने के उद्देश्य से विभाग की ओर से लाखों रुपये की लागत से सफेद चादर से पॉली हाउस बनाया जा रहा है। यहां अमरूद की सफेदा, धवन, सेबिया, इलाहाबादी समेत अन्य पौधों की नर्सरी खेप तैयार की जाएगी। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि पॉली हाउस में अमरूद के विभिन्न प्रकार की प्रजाति...