प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। खुसरोबाग में मरम्मत और सुंदरीकरण कार्य के लिए 2.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इसमें खुसरोबाग में स्ट्रीट लाइटें, वाटर कूलर, रंगाई-पुताई, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती समेत अन्य कार्य होने हैं। बजट के अभाव में लंबे समय से खुसरोबाग में ये काम अटके हुए हैं। खुसरोबाग शहर के बीचोंबीच एक धरोहर के रूप में अपने इतिहास को समेटे हुए हैं। जहां पर नियमित हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। लेकिन लंबे समय से इस ऐतिहासिक बाग को मरम्मतीकरण और सुंदरीकरण किए जाने की आवश्यकता है। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान कुछ कार्य कराए गए गए थे लेकिन कई कार्य लंबे समय तक नहीं टिक पाए। मौजूदा समय में यहां पर कई र्ग्य कराए जाने की जरूरत है। सभी कार्यों का प्रस्ताव त...