पटना, जून 5 -- खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी एनएच पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की है। मृतक की पहचान खुसरूपुर के यूसुफपुर गांव निवासी नवलेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रद्युम्न अपनी बाइक से पुरानी एनएच होते हुए फतुहा की ओर जा रहा था। घर से थोड़ी ही दूर पर पिकअप वैन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे लेकर एनएमसीएच जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...