पटना, दिसम्बर 1 -- खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बांसटाल चौराहा के समीप रविवार को एक हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका आठ वर्षीय भाई और 65 वर्षीया दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को खुसरुपुर पीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया। बुजुर्ग महिला की स्थिति गंभीर बताई जाती है। वहीं, स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलते ही खुसरुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान वैशाली जुड़ावनपुर थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी राजवंशी राय के पुत्र बॉबी कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में बॉबी का छोटा भाई विक्रम कुमार और उसकी दादी दाहुड़ी देवी है। पुलिस के अनुसार, दाहुड़ी देवी अपने पो...