सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- परिहार। विधायक गायत्री देवी ने लगभग सात करोड़ की लागत से बनने वाले विधानसभा अंतर्गत खुसनागरी-कुनैया पुल का विधिवत शिलान्यास किया। यह पुल वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख मांग रही है और इसके निर्माण से परिहार प्रखंड एवं सोनबरसा प्रखंड का सीधा सड़क संपर्क स्थापित होगा। शिलान्यास समारोह में विधायक गायत्री देवी ने कही कि यह पुल एक नया इतिहास रचेगा। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह सपना साकार हो रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार लगातार गरीबों के हित में काम कर रही है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना से 80 प्रतिशत लोगों को लाभ मिलेगा। 1100 रुपये मासिक पेंशन विकलांग, विधवा और बुजुर्गों के लिए, इससे अंतिम पायदान तक के लोगों को सहारा मिलेगा। उन्होंने ...