रामगढ़, नवम्बर 15 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। चेक से लेन-देन करने वाले ग्राहकों के लिए खुश खबरी है। आखिरकार 50 दिनों के बाद बैंकों में सेम डे चेक क्लियरेंस चालू हुआ। साथ ही पहले के पेंडिंग पड़े चेक भी धीरे-धीरे क्लियर किए जा रहे हैं। इससे व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ग्राहकों की सुविधा को लेकर 4 अक्टूबर से सेम डे में चेक क्लियरेंस की व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया था। ताकि ग्राहकों की सुविधा में इजाफा हो सके। लेकिन डेढ़ माह का समय गुजरने के बावजूद नई व्यवस्था लागू नहीं हो पाई थी। यहां तक की पहले अधिकतम तीन दिनों में कोई भी चेक क्लियर हो जाता था, वर्तमान समय में वह व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी। इस कारण व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फिलहाल रामगढ़ सहित के लगभग सभी बै...