पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुश्कीबाग रेल ओवर ब्रिज की मरम्मत के कारण तीन घंटे तक आवाजाही ठप रही। इस दौरान रेलवे की ओर से पुल की मरम्मती होती रही। मेन्टेनेंस का कार्य होते ही हल्के वाहनों के लिए आरओबी को फिर से खोल दिया गया। भारी वाहनों का परिचालन फिलहाल इससे नहीं होगा। गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक मेन्टेनेंस के कार्य को लेकर वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी थी। ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि दोपहर बाद करीब 1:30 बजे मेन्टेनेंस का काम शुरू हुआ। इसकी समाप्ति शाम करीब 4:30 बजे हुई। मसलन इस अवधि में आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगी रही। पुल होकर वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए दोनों ओर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि जब तक पुल पूरी तरह...