पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।खुश्कीबाग रेल ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो गयी है। यह खतरनाक साबित हो सकता है। सुरक्षा कारणों से ब्रिज पर लगाए गए बेरीकेटिंग को असामाजिक लोगों ने तोड़ कर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू करा कर इस ब्रिज को खतरनाक बना दिया है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि असामाजिक लोगों ने रेल ओवर ब्रिज खुश्कीबाग पर बने बेरीकेटिंग को तोड़ दिया है। इसके बाद भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही हो रही है। लोहा के बने बेरी केटिंग को जेसीबी मशीन से तोड़मरोड़ कर साइड कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीआरएम कटिहार ने तीन सप्ताह पहले रेल ओवरब्रिज का मुआयना किया था। निरीक्षण के दौरान ब्रिज को नीचे से कई जगह जर्जर देखा गया। डीआरएम कटिहार ने प्रशासन...